SHIVPURI में कांच से भरा ट्रक पलटा: झांसी जा रहे टमाटर से भरे लोडिंग के टायर फटे, टली बड़ी दुर्घटना

शिवपुरी। खबर जिले के नेशनल हाईवे-27 से है जहां बीति शाम को दो अलग-अलग स्थानों पर हुई सड़क दुर्घटनाओं से यातायात व्यवस्था अस्त-व्यस्त हो गई। पहली दुर्घटना अमोला थाना क्षेत्र के अमोला-सल्लिया मार्ग पर हुई, जहां अहमदाबाद से कलकत्ता जा रहा कांच से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। ट्रक स्टाफ के अनुसार, हाईवे के मोड़ पर कांच के भार का एक तरफ झुकाव होने से यह हादसा हुआ। गनीमत रही की इस दुर्घटना में कोई अन्य वाहन ट्रक की चपेट में नहीं आया।
बहीं दूसरी दुर्घटना सुरवाया थाना क्षेत्र की अमोला घाटी में हुई, जहां शिवपुरी से झांसी की ओर जा रहे टमाटर से लदे एक लोडिंग वाहन के दोनों टायर एक साथ फट गए। हालांकि वाहन चालक की सूझबूझ से गाड़ी पलटने से बच गई। दोनों दुर्घटनाओं के कारण हाईवे की एक पट्टी बाधित हो गई, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दूसरी पट्टी से यातायात को सुचारू किया। पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे कराकर यातायात को सामान्य किया