SHIVPURI मे 19 साल के मोहन ने जहर खाकर किया सुसाईड: परिजन बोले जबरन खिलाया है जहर,पड़ोसी बोले-कर्ज से था परेशान

शिवपुरी। खबर जिले के खनियांधाना थाना क्षेत्र से आ रही है जहां मोटागढ़ गांव में एक 19 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में जहर खाने से मौत हो गई। खेत में बेहोश मिले युवक को परिजन पहले खनियांधाना अस्पताल ले गए, जहां से उसकी गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया
जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में उपचार के दौरान शाम को उन्होंने दम तोड़ दिया। मृतक मोहन यादव के परिजनों का आरोप है कि गांव के ही किसी व्यक्ति ने उसे जबरदस्ती जहर खिला दिया। वहीं, आसपास के लोगों का कहना है कि अनुसार मोहन कर्ज से परेशान था और इसी कारण उसने सुसाईड कर लिया।
अस्पताल चौकी पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया है। मंगलवार को पोस्टमॉर्टम के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल पुलिस दोनों पहलुओं पर जांच कर रही है।
Advertisement