Picsart 25 02 04 20 02 28 021

BAIRAD के STUDENTS ने EXAM CENTER की दूरी को लेकर DM से की शिकायत: 10 किमी दूरी पर CENTER रखने की मांग

Picsart 25 02 04 20 02 28 021

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां बैराड़ में स्थित लॉर्ड लखेश्वर हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर के सामने अपनी समस्याएं रखी। छात्रों का कहना है कि शिक्षा विभाग ने उनका परीक्षा केंद्र 30 किलोमीटर दूर पोहरी के सीएम राइज स्कूल में बना दिया है, जिससे उन्हें और उनके अभिभावकों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

जानकारी के अनुसार स्कूल से कक्षा 10वीं के 268 और 12वीं के 304 विद्यार्थी इस वर्ष बोर्ड परीक्षा में शामिल होंगे। अधिकांश छात्र आसपास के गांवों से आते हैं, जिनके लिए पोहरी तक की दूरी 30 से 50 किलोमीटर तक हो जाएगी। छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि उनका परीक्षा केंद्र विद्यालय से 10 किलोमीटर की दूरी पर बनाया जाए।

जिला शिक्षा अधिकारी के अनुसार, पिछले वर्ष इस स्कूल प्रबंधन पर बोर्ड परीक्षा में नकल कराने के आरोप लगे थे। इसी कारण इस वर्ष विभाग ने सख्त कदम उठाते हुए परीक्षा केंद्र को दूर स्थानांतरित किया है। हालांकि छात्रों की परेशानी को देखते हुए प्रशासन इस मामले पर विचार कर रहा है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *