Picsart 25 02 04 19 55 39 671

SHIVPURI में गाय को बचाने के फेर में पलटा LPG टैंकर: ड्राइवर घायल, बड़ा हादसा टला

Picsart 25 02 04 19 55 39 671

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र से आ रही है जहां मंगलवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बच गया। एनएच-46 पर दीगोद के पास एक एलपीजी से भरा टैंकर गाय को बचाने के प्रयास में पलट गया। हादसा साढ़े 11 बजे के करीब हुआ, जब टैंकर विजयपुर स्थित गेल इंडिया प्लांट से एलपीजी भरकर ग्वालियर की ओर जा रहा था।

जानकारी के अनुसार घटना की सूचना मिलते ही बदरवास थाना पुलिस और एनएचएआई की टीम मौके पर पहुंच गई। हादसे में टैंकर चालक सतेंद्र दुबे को मामूली चोटें आईं। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तत्काल राधौगढ़ के विजयपुर स्थित गेल इंडिया प्लांट को सूचित किया।

गेल इंडिया के अधिकारियों और इंजीनियरों की टीम को मौके पर बुलाया गया है, जो सबसे पहले टैंकर से गैस रिसाव की जांच करेगी। उनकी निगरानी में ही क्रेन की मदद से टैंकर को हटाने की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल, पुलिस और एनएचएआई की टीम गेल इंडिया के विशेषज्ञों के पहुंचने का इंतजार कर रही है, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *