Picsart 25 02 04 19 53 01 635

SHIVPURI में मंदिर को भी नहीं छोड़ रहे चोर: चोरी करते ग्रामीणों ने पकड़ा, जमकर धुनाई कर पुलिस को सौंप दिया

Picsart 25 02 04 19 53 01 635

शिवपुरी। खबर जिले के पीरोंठ गांव से आ रही है जहां मंदिर से घंटा चुरा कर भाग रहे चोर को पकड़कर ग्रामीणों ने पीट दिया। बाद में उसे पुलिस के हवाले किया गया। इंदार पुलिस ने चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार बीति शाम एक चोर कुकरेटा बाबा मंदिर में लटका घंटा चोरी कर वहां से चुपचाप निकला गया। घटना के समय एक चरवाहे ने चोर को मंदिर से घंटा चुराते देखा और ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पीरोंठ बस स्टैंड तक चोर का पीछा किया और उसे पकड़ लिया। नाराज ग्रामीणों ने चोर की पिटाई कर दी।

बता दें कि चोर की पहचान कुसुअन निवासी अभिषेक जाटव के रूप में हुई है।मंदिर के पुजारी रामराजा यादव ने इसकी लिखित शिकायत इंदार थाना में दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी पर मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *