SHIVPURI में फीस जमा नहीं करने पर 26 जनवरी कार्यक्रम के दौरान अपमानित कर स्कूल से निकाली छात्रा: पिता पहुंचे कलेक्ट्रेट

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है जहां फर्स्ट क्राई स्कूल में फीस विवाद को लेकर एक छात्रा के साथ अमानवीय व्यवहार का मामला सामने आया है। स्कूल प्रशासन ने फीस जमा नहीं करने पर बच्ची को गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान सार्वजनिक रूप से अपमानित किया और कार्यक्रम से निकाल दिया। बच्ची के पिता ने मंगलवार को कलेक्टर से इसकी शिकायत की है।
पीड़ित छात्रा के पिता हरेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि उनकी बेटी पिछले दो साल से इस स्कूल में पढ़ रही थी। 25 जनवरी को स्कूल की सेंटर हेड ने फोन कर फीस जमा करने को कहा। फीस जल्द जमा करने का आश्वासन देने के बावजूद, स्कूल ने बच्ची को निकालने का फैसला कर लिया। 26 जनवरी के समारोह के दौरान बच्ची को कार्यक्रम से हटा दिया और उसके साथ अपमानजनक व्यवहार किया गया, जिससे वह मानसिक रूप से प्रभावित होकर बीमार पड़ गई।
स्कूल प्रशासन ने पिता पर स्कूल स्टाफ से दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए 25 जनवरी को दोपहर 2:59 बजे बच्ची की मां को व्हाट्सएप मैसेज भेजा। हरेंद्र ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि वे कभी स्कूल के अंदर गए ही नहीं और सीसीटीवी फुटेज की जांच की मांग की है।
गौरतलब है कि राष्ट्रीय बाल संरक्षण आयोग के 21 जनवरी 2022 के आदेश और मध्य प्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के निर्देशों के अनुसार फीस न भरने के आधार पर किसी भी बच्चे को स्कूल से नहीं निकाला जा सकता। इस मामले में पीड़ित पिता ने कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है और कार्रवाई की मांग की है।
उन्होंने सुवेनाइल जस्टिस एक्ट की धारा 76 का भी उल्लेख किया, जो बच्चों के मानसिक उत्पीड़न को दंडनीय अपराध मानता है। हरेंद्र ने स्कूल संचालक रूपाली गौतम पत्नी शिवकुमार गौतम एवं सेंटर हेड के खिलाफ गज एक्ट की धारा 75 के तहत आपराधिक मामला दर्ज करने और स्कूल की मान्यता निरस्त करने की मांग की है। इस मामले में स्कूल के चेयरमैन शिवकुमार से फोन पर बात करने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।