Picsart 25 01 31 20 01 11 539

SHIVPURI में पटाखा जैसी आवाज निकालने बाली 5 बुलेट पकड़ की चालानी कार्यवाही: मोडिफाइड साइलेंसर जब्त

Picsart 25 01 31 20 01 11 539

शिवपुरी। शहर में यातायात जागरूकता माह के समापन पर यातायात पुलिस ने पटाखे जैसी तेज आवाज निकालने वाले अवैध साइलेंसर लगी पांच बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ा।यातायात थाने के बाहर चलाए गए विशेष चेकिंग अभियान में आशुतोष भदौरिया, राज भटेले, रामवीर रावत, अभिषेक धाकड़ और अजय यादव की बुलेट मोटरसाइकिलें जब्त की गईं।

इन सभी बाइकों में लगे मॉडिफाइड साइलेंसर से निकलने वाली तेज आवाज ध्वनि प्रदूषण का कारण बन रही थी। यातायात प्रभारी रणवीर यादव के अनुसार, सभी पांच चालकों पर 1000-1000 रुपए का चालान किया गया है और उनकी बाइकों से अवैध साइलेंसर हटा कर जब्त कर लिए गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि भले ही यातायात जागरूकता माह का यह अंतिम दिन था, लेकिन ऐसी कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। इस कदम का उद्देश्य शहर में बढ़ते ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित करना और सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *