Picsart 25 01 31 19 59 38 132

SHIVPURI में तोमर बिल्डर के 4 डंपर-पोकलेन मशीन सरकारी जमीन पर कर रहे थे अवैध उत्खनन, प्रशासन ने किया जब्त

Picsart 25 01 31 19 59 38 132

शिवपुरी। खबर जिले के जामखो गांव से आ रही है जहां अवैध खनन के खिलाफ प्रशासन ने कार्रवाई की है। जामखो गांव में सरकारी जमीन से अवैध मुरम उत्खनन करते हुए तोमर बिल्डर कंपनी के चार डंपर और एक पोकलेन मशीन को जब्त किया गया है।

एसडीएम उमेश चंद्र कौरव के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में डिप्टी कलेक्टर अनुपम शर्मा, तहसीलदार सिद्धार्थ भूषण शर्मा, नायब तहसीलदार शिवम उपाध्याय और पुलिस बल शामिल थे। प्रशासनिक टीम ने सर्वे नंबर 1992/1/2 की जमीन पर छापा मारा, जहां 2.40 हेक्टेयर में से 2.23 हेक्टेयर क्षेत्र में अवैध खनन किया जा रहा था।

जांच में पता चला कि ये अवैध काम तोमर बिल्डर कंपनी के मालिक प्रताप सिंह तोमर के आदेश पर किया जा रहा था। खनन की गई मुरम को सिंहनिवास से भौराना रोड के किनारे डाला जा रहा था। मौके पर मिले गहरी खुदाई के निशानों से स्पष्ट है कि ये अवैध गतिविधि लंबे समय से चल रही थी।

प्रशासन ने सभी वाहनों को थाना सिरसौद भेजकर चालकों के बयान दर्ज किए हैं। खनिज विभाग इस मामले में रिपोर्ट तैयार कर कलेक्टर को सौंपेगा, जिसके बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *