Picsart 25 01 28 21 06 17 677

खनियाधाना पुलिस ने 2 लाख 50 हजार की कच्ची शराब के साथ आरोपी को किया गिरफ्तार

Picsart 25 01 28 21 06 17 677

खनियाधाना। खबर खनियाधाना थाना क्षेत्र से है जहां पुलिस ने ग्राम मुहारीकला मे कंजर डेरा पर भारी मात्रा मे देशी हाथ भट्टी लगाकर कच्ची शराब के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। बता दे कि पुलिस ने करीब 2 लाख 50 हजार की कच्ची शराब पकड़कर बड़ी सफलता हांसिल की है। आरोपी के बिरूद्व आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है।

जानकारी के अनुसार खनियाधाना पुलिस को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई उक्त सूचना पर से कंजर डेरा ग्राम मुहारीकला पर दविस दी गई तो एक व्यक्ति हाथ भट्टी की फैक्ट्री लगाकर भारी मात्रा मे शराब उतार रहा था जो पुलिस को देख भाग खडा हुआ। पुलिस ने घेर कर पकडा उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम राहुल पुत्र विशाल सिंह कंजर उम्र 20 साल निवासी कंजर डेरा ग्राम मुहारीकलां का होना बताया तथा उसको पकड कर देखा तो एक बडी हाथ की भट्टी के नीचे आग जलाकर शराब उतारी जा रही थी तथा भारी मात्रा मे ड्रम रखे हुए थे जिनमे लहान भरा हुआ था तथा चार कैनों मे 50-50 लीटर शराब भरी हुई तथा एक कट्टी 20 लीटर की जिसमे भट्टी से शराब उतर रही थी उसमे करीबन 5 लीटर शराब भरी हुई थी।

तभी पुलिस ने मौके पर ही जेसीबी मशीन बुलाकर शराब बनाने के अड्डे को नष्ट किया गया तथा आरोपी के कब्जे से 8 ड्रमों मे भरा शराब बनाने का गुड का लहान करीबन 2000 लीटर को मौके पर ही नष्ट किया गया तथा ,पांच कैनों मे भरी हुई शराब करीबन 205 लीटर 8 ड्रम खाली शराब उतारने की स्टील की भट्टी व भट्टी की ऊपर रखने वाली एल्यूमिनियम की बडी परांत कुल मसरुका 250000 रुपये का बरामद किया गया। आरोपी राहुल कंजर को गिरफ्तार किया गया तथा आरोपी के विरुद्ध 34(2)आबकारी एक्ट का मामला कायम किया गया है ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *