SHIVPURI NEWS- 1 लाख 51 हजार की स्मैक के साथ अरविंद रावत गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के करैरा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पुलिस ने मंगलवार को कार्रवाई करते हुए स्मैक तस्करी के आरोप में 28 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1 लाख 51 हजार रुपए कीमत की 15 ग्राम स्मैक बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार थाना प्रभारी विनोद छावई ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि गल्ला मंडी के पीछे एक व्यक्ति स्मैक की तस्करी कर रहा है। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके पर पहुंचकर घेराबंदी की। इस दौरान आंडर निवासी अरविंद पुत्र नारायण सिंह रावत को गिरफ्तार किया गया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास से स्मैक के अलावा तौल कांटा भी बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। जांच में यह भी पता लगाया जा रहा है कि आरोपी का नशीली दवाओं के अवैध कारोबार से कितना पुराना संबंध है और इस नेटवर्क में कौन-कौन शामिल है।
