SHIVPURI में भांजे ने मामा के घर डाला डाका: 6 लाख 40 हजार की चोरी, 3 गिरफ्तार

शिवपुरी। खबर जिले के भौंती थाना क्षेत्र से आ रही है जहां दो बड़ी चोरियों का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने मामा के घर चोरी करने वाले भांजे समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अभी फरार है। आरोपियों से करीब 5 लाख रुपए के सोने-चांदी के आभूषण और 50 हजार रुपए की मूंगफली बरामद की गई है।
जानकारी के अनुसार घटना 19 जनवरी को उमरीकला गांव के रहने बाले मदन साहू अपने परिवार के साथ धार्मिक आयोजन में गए हुए थे। इसी दौरान चोरों ने उनके घर की अलमारी से सोने-चांदी के आभूषण चुरा लिए, जिनकी कीमत 6 लाख 40 हजार रुपए थी। इससे पहले 11 जनवरी की रात को राजेन्द्र अग्रवाल के मकान से 23 बोरी मूंगफली और दो बोरी मूंगफली दाना चोरी हो गए थे, जिनकी कीमत लगभग 50 हजार रुपए थी। पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा के अनुसार, भौंती थाना प्रभारी अनिल भारद्वाज की टीम ने जांच में मदन साहू के भांजे नितेश शाहू से पूछताछ की। नितेश ने अपने साथी प्रदीप उर्फ करुआ और एक अन्य के साथ मामा के घर चोरी करना स्वीकार किया।
पूछताछ में प्रदीप ने खेमचंद उर्फ किस्सू पाल के साथ मूंगफली चोरी की बात भी कबूल की। मूंगफली की बोरियां भी बरामद
पुलिस ने नितेश साहू, प्रदीप उर्फ करुआ और खेमचंद उर्फ किस्सू पाल को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों से बरामद किए गए आभूषणों की कीमत करीब 5 लाख रुपए है। चोरी की गई मूंगफली की बोरियां भी बरामद कर ली गई हैं। पुलिस चौथे आरोपी की तलाश कर रही है