SHIVPURI में जनपद सदस्य के साथ गोलीबारी: घर-गाडियों पर गोलियाों की बौछार, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है जहां जिला पंचायत सदस्य सियाराम लोधी पर हुए जानलेवा हमले में लोधी ने एसपी से आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की है। बता दे की बीते 15 जनवरी को सत्येंद्र बुंदेला, सौरव बुंदेला, बंटी बुंदेला और अरविंद बुंदेला समेत कुछ लोगों ने पहले लोधी के घर पर हमला किया और बाद में रास्ते में घेर कर हमला बोल दिया।
जानकारी के अनुसार जिला पंचायत सदस्य के घर कुएं की मजदूरी का काम करने वाले दिनारा निवासी मुकेश प्रजापति, मोहर सिंह लोधी ने बताया कि रात साढ़े 10 बजे आरोपियों ने लोधी के घर का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसे और बंदूक से फायरिंग की, जिसमें एक गोली गेट में लगी।
बताया कि घर पर लोधी को नहीं पाने पर आरोपी पिपरा गांव पहुंचे, जहां लोधी जन्मदिन समारोह में मौजूद थे। रात साढ़े 11 बजे आरोपियों ने वहां भी हमला कर दिया और गाड़ियों पर गोलियां चला दीं। इस हमले में एक व्यक्ति गोली लगने से घायल हो गया।
पीड़ित सियाराम लोधी का आरोप है कि सभी आरोपी दबंग और रसूखदार हैं, जो अभी भी खुलेआम घूम रहे हैं। उन्होंने अपने और अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। घटना की रिपोर्ट बामौरकला थाने में दर्ज कराई गई है। मामले में धारा 307 के तहत केस दर्ज किया गया है, लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। उनका कहना है कि आरोपी कभी भी दोबारा हमला कर सकते हैं।
एसपी अमन सिंह राठौड़ का कहना है कि मामले की जांच करैरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती को सौंपी गई हैं। उनके द्वारा तथ्यों की जांच की जा रही हैं। जांच के बाद मामले की कार्रवाई को आगे बढ़ाया जाएगा।