Picsart 25 01 28 21 03 46 954

SHIVPURI में कम्प्यूटर सेंटर की दुकान में भड़की आग: लाखों का सामान जलकर राख

Picsart 25 01 28 21 03 46 954

शिवपुरी। खबर शहर के अस्पताल चौराहे से है जहां पर स्थित एक कंप्यूटर सेंटर में सोमवार रात को आग लग गई। घटना की जानकारी दुकान संचालक जय नारायण को मंगलवार सुबह 7 बजे एक पड़ोसी से मिली।उन्होंने बताया कि उनके मौके पर पहुंचने तक दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।

दुकान संचालक जय नारायण ने बताया कि घटना में दुकान में रखे चार कंप्यूटर, फोटो कॉपी मशीन, प्रिंटर, कैमरा, कटिंग और लेमिनेशन मशीन, इनवर्टर तथा फर्नीचर समेत सभी उपकरण आग की चपेट में आ गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक दुकान में रखा सारा सामान जल चुका था, जिससे उसे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *