Picsart 25 01 27 22 02 36 886

SHIVPURI में देरी से राशन मिलने से नाराज ग्रामीणों ने मचाया हड़कंप, पुलिस भी आ गई

Picsart 25 01 27 22 02 36 886

शिवपुरी। खबर जिले की बदरवास जनपद के खतौरा गांव से आ रही है जहां देरी से राशन मिलने से नाराज ग्रामीणों ने राशन की दुकान में हड़कंप मचा दिया। स्थिति इतनी गंभीर हो गई कि पुलिस को बुलाना पड़ा। ग्रामीणों को राशन दुकान खुलने की सूचना मिली, बड़ी संख्या में लोग राशन लेने पहुंच गए। लंबे समय से राशन न मिलने के कारण भीड़ अनियंत्रित हो गई और माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्रामीणों का आरोप है कि दुकान के सेल्समैन हरवेंद्र यादव जानबूझकर राशन वितरण में देरी कर रहे थे।

जानकारी के अनुसार कई गरीब परिवारों को पिछले तीन महीने से राशन नहीं मिला है, जिससे उन्हें भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हालात बिगड़ते देख इंदार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में किया। वहीं, सेल्समैन हरवेंद्र यादव का कहना है कि इस बार राशन वितरण में कुछ दिनों की देरी हुई थी, जिसके कारण भीड़ एकत्र हो गई।

बता दे कि घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग राशन की दुकान पर जमा दिखाई दे रहे हैं। प्रशासन से मांग की जा रही है कि राशन वितरण व्यवस्था को सुचारू किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी स्थिति न बने।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *