Picsart 25 01 27 21 47 48 148

BJP नेता ने अपने ही MLA पर लगाए भ्रष्टाचार का आरोप : MLA बोले – पार्टी से हटा दिया इसलिए लगा रहे झूठे आरोप

Picsart 25 01 27 21 47 48 148

शिवपुरी। खबर जिले की पिछोर विधानसभा से आ रही है जहां भजपा में ग्रह क्लेश की तनातनी चल रही है। भाजपा युवा मोर्चा खनियांधाना के मंडल उपाध्यक्ष रोहित कोली ने विधायक प्रीतम लोधी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं। कोली ने एक वीडियो जारी कर कहा कि लोधी ने पिछोर को जिला बनाने का वादा करके चुनाव जीता था, लेकिन अब वह इस वादे को भूल गए हैं।

रोहित कोली के अनुसार क्षेत्र के हर विभाग में व्यापक भ्रष्टाचार हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि जो काम पहले 5,000 रुपए में होता था, उसके लिए अब लोगों को 50,000 रुपए तक चुकाने पड़ रहे हैं। इन आरोपों पर विधायक प्रीतम लोधी ने पलटवार करते हुए कहा कि रोहित कोली को पहले ही पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है और वह बदले की भावना से झूठे आरोप लगा रहे हैं।

विधायक लोधी ने अपना पक्ष रखते हुए बताया कि उन्होंने क्षेत्र में जनता की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए कार्यकर्ताओं को विशेष जिम्मेदारियां सौंपी हैं, जिससे आम लोगों को लाभ मिल रहा है। वहीं, रोहित कोली ने आरोप लगाया है कि उन्हें झूठे मामलों में फंसाने की धमकियां दी जा रही हैं। उन्होंने सभी विभागों में हो रहे कार्यों की जांच कराने की बात कही है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *