SHIVPURI में खेत की मेड़ और सिंचाई पाइप लाइन को लेकर चल रहे विवाद में पिता-पुत्र ने पड़ोसी को मारी गोली, FIR दर्ज

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास थाना क्षेत्र के एनवारा गांव से आ रही है जहां खेत की मेड़ और सिंचाई पाइप लाइन को लेकर चल रहे विवाद ने रविवार रात हिंसक रूप ले लिया। रात साढ़े 11 बजे भुजवल सिंह धाकड़ और उनके बेटे सुदामा धाकड़ ने अपने पड़ोसी धर्मेन्द्र धाकड़ पर जानलेवा हमला कर दिया।
जानकारी के अनुसार घटना उस समय हुई जब धर्मेन्द्र अपने खेत में सिंचाई के लिए भुजवल के खेत से सटाकर पाइपलाइन बिछा रहे थे। इसी बात को लेकर पिता-पुत्र ने पहले गालियां दीं और फिर लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपियों ने धर्मेन्द्र के पैर में गोली मार दी और मौके से फरार हो गए।
घायल धर्मेन्द्र को परिजन पहले बदरवास स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां से उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। पीड़ित का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच खेत की मेड़ को लेकर पहले से विवाद चल रहा था। बदरवास थाना प्रभारी रवि चौहान ने बताया कि भुजवल सिंह और सुदामा धाकड़ के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।