Picsart 25 01 27 21 50 05 574

SHIVPURI में दुकान पर कब्जा करने को लेकर मां-बेटे के साथ मारपीट, FIR दर्ज

Picsart 25 01 27 21 50 05 574

शिवपुरी। खबर शहर के गांधी पार्क स्थित सब्जी मंडी से आ रही है जहां एक महिला और उसके बेटे के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। रविवार सुबह की इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रामो कुशवाह और उनका बेटा मोंटी कुशवाह सब्जी मंडी में अपनी दुकान लगा रहे थे। इसी दौरान कल्लू लोधी और पवन लोधी ने मोंटी के साथ मारपीट शुरू कर दी। जब मां ने बेटे को बचाने की कोशिश की तो उनके साथ भी मारपीट की गई।

पीड़िता का आरोप है कि दोनों आरोपी उनकी दुकान पर कब्जा करना चाहते हैं और मंडी के बाहर सब्जी बेचने वालों से अवैध वसूली भी करते हैं।सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *