Picsart 25 01 26 21 32 40 406

SHIVPURI में छात्रों का स्कूलों में झाड़ू लगाते का VIDEO वायरल: प्रिंसिपल बोले-बच्चों ने स्वेच्छा से की है सफाई

Picsart 25 01 26 21 32 40 406

शिवपुरी। खबर जिले के बदरवास के शासकीय हाईस्कूल से आ रही है जहां स्कूल में छात्रों से साफ-सफाई कराई गई। छात्रों का परिसर में झाड़ू लगाकर सफाई करने का एक वीडियो सामने आया है, जो शनिवार का बताया जा रहा है। गढ़ गांव के शासकीय हाई स्कूल का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बता दे कि इस मामले में स्कूल प्रिंसिपल उमेश नरवरिया ने सफाई देते हुए कहा कि यह ओझस यूथ क्लब की योजना का हिस्सा है और बच्चों ने स्वेच्छा से इसमें भाग लिया। हालांकि, एडीपीसी राजाबाबू आर्य ने इस दावे को खारिज करते हुए बताया कि ओझस यूथ क्लब केवल पौधारोपण और विकास कार्यों में संलग्न है। इसके तहत बच्चों से सफाई नहीं कराई जा सकती।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *