SHIVPURI NEWS-भोपाल से बुलंदशहर जा रहे ट्रक और डंपर में जोरदार टक्कर: ट्रक ड्राईवर की मौत, पत्नि घायल

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र से आ रही है जहां एनएच-46 पर शनिवार रात को एक सड़क हादसे में युवक की मौत हो गई। भोपाल से बुलंदशहर जा रहे एक ट्रक ने आगे चल रहे डंपर को टक्कर मार दी। हादसे में ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी गंभीर रूप घायल हो गई।
घटना रात करीब 10 बजे सेसई गांव के पास हुई। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलते ही घायलों को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने ट्रक चालक मुकेश कुमार को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी दुर्गेश का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
कोलारस पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। रविवार को मृतक का पोस्टमॉर्टम कराया गया। पुलिस दुर्घटना के कारणों की जांच कर रही है। मृतक मुकेश कुमार और उनकी पत्नी दुर्गेश बुलंदशहर के रहने वाले थे।
Advertisement