Picsart 24 12 31 20 57 51 247

नजर हटी, दुर्घटना घटी: चलते ट्रक में बेहोश हुआ ड्राइबर, सड़क से उतर मकान में जा घुसा, अंदर सो रही महिला थी महिला, बची जान

Picsart 24 12 31 20 57 51 247

शिवपुरी। खबर जिले के अमोला थाना क्षेत्र से आ रही है जहां NH-27 सिरसौद चौराहा पर सोमवार रात करीब 2 बजे एक ट्रक असंतुलित होकर निर्माणधीन मकान में घुस गया। घटना में ट्रक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हुआ है। वहीं मकान में सो रही एक महिला की जान बाल-बाल बची। घायल ड्राइवर को उपचार के लिए सिरसौद अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जानकारी के अनुसार चावल से भरा ट्रक दतिया से अहमदावाद जा रहा था। तभी अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गया और एक निर्माणधीन मकान में घुस गया। मकान में पिस्ता जाटव रखवाली के लिए सोई हुई थी। हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं आई है।

बता दे कि ट्रक ड्राइवर बनवारी यादव राजस्थान के टोंक का निवासी है। घटना के बारे में ड्राइवर का कहना है कि दुर्घटना स्थल से करीब आधा किलोमीटर पहले उसे चलते ट्रक में उल्टी हो गई थी। इसके बाद वो बेहोश हो गया। बाद में जब ट्रक मकान में घुसा तब उसे होश आया।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *