Picsart 24 12 30 13 46 49 193

BIG BREAKING NEWS: लूट के बाद पति पत्नी सहित पड़ोसन की हत्या, 70 हजार की लूट के बाद गला घोट कर मारा, SP, DIG मौके पर

Picsart 24 12 30 13 46 49 193

घटनास्थल से शिवकांत सोनी@शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के राउटोरा गांव से आ रही है। जहां आज रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने एक घर में घुसकर पति पत्नी की सहित पड़ोस की एक महिला की गला दवा कर हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया है। नव वर्ष से पहले इस तिहरे हत्याकांड के बाद पुलिस चकरघिन्नी हो गई। घटना की सूचना के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ मौके पर पहुंचे इसके बाद उन्होंने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग को बुलाया। खबर लिखे जाने तक DIG भी मौके पर पहुंचने वाले है।

जानकारी के अनुसार सीताराम लोधी पुत्र रामलाल लोधी उम्र 65 साल बीते लंबे समय से बीमार चल रहे थे वह खाट पकड़ गए। उनकी पत्नी मुन्नी उनकी सेवा में लगी हुई थी। आज रात्रि में पत्नी से साथ सीताराम घर में ही थे सुबह उनका 10 साल का नाती घर पहुंचा तो देखा कि दोनों मृत अवस्था में घर में पड़े हुए है।

बताया गया है कि मृतक मनीराम का परिवार अपने पुस्तैनी मकान में रहता है जबकि दोनों पति पत्नी रोड पर बने नए मकान में रहते है। आज रात्रि में अज्ञात बदमाशों ने दोनों की हत्या गला घोंटकर करने के बाद इसे सुसाइड का रूप देने का प्रयास भी किया है। इतना ही नहीं जब घर के पास में देखा तो एक अन्य बुजुर्ग महिला सूरजमुखी पत्नी बारे लाल लोधी उम्र 55 साल भी मृत मिली है।

इस तिहरे हत्याकांड के पीछे की का कारण लूट बताई जा रही है। बताया गया है कि सीताराम के घर में रखे 70 हजार रुपए गायब है। जबकि सूरजमुखी के कान और नाक के गहने आरोपी अपने साथ ले गए है।

साल के जाते जाते तिहरे हत्याकांड से हिला पूरा जिला
साल के आखिरी के दिनों में एक ही साथ तीन लोगों की हत्या से पूरा जिला हिल गया है। लोगों में रोष है कि आखिर पुलिस की नाकामी के चलते आरोपी इस तरह की घटना को अंजाम देने में सफल हुए है। इस हत्याकांड के बाद पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, DIG मौके पर पहुंच गए है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, सायबर टीम ओर स्निफर डॉग को इस घटना में लगा दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *