Picsart 24 12 29 22 55 09 484

अपने ही SDI और पर्यवेक्षक के बिरूद्व थाने पहुंचा पोस्टमास्टर: नौकरी से हटाने की धमकी देकर लूट ले गए 1 लाख, पढ़िए पूरा मामला

Picsart 24 12 29 22 55 09 484

प्रिंस प्रजापति@शिवपुरी। खबर जिले के दिनारा थाना क्षेत्र से आ रही है जहां खुदावलीं पोस्ट पर पदस्थ पर पोस्टमास्टर ने दिनारा थाने पर अपने ही अधिकारियों पर रौप जाड़ने का आरोप लगाते हुए शिकायती आवेदन दिया है। पोस्टमास्टर ने बताया कि मेरे कार्यालय का रिकॉर्ड व कैश बिना किसी पावती देने के बाद भी बरिष्ठ अधिकारी निरीक्षण के दौरान ले गए और आरोप लगाया है उन्होनें नौकरी से हटाने सहित एक लाख रूपए की रिश्वत की मांग भी की है।

जानकारी के अनुसार ब्रांच पोस्ट मास्टर खुदांवली कुंजबिहारी शर्मा ने बताया कि बीते 21 दिसम्बर 2024 को एस.डी.आई गुंजन शर्मा एवं मैल ऑवरसियर प्रमोद दुबे शाखा डॉकघर खुदांवली में वार्षिक निरीक्षण करने आये थे इस दौरान ब्रांच पोस्ट मास्टर कुंजबिहारी शर्मा ने निरीक्षण करवाया और सभी रिकॉर्ड दिये। उन्होने कुंजबिहारी से बोला कि ये रिकॉर्ड शिवपुरी ले जा रहे है, और जबरदस्ती पूरा सामान-समरी रजिस्टर, नमूना हस्ताक्षर, एस.बी-26, नगदी-64695 रुपये ले गये।

जिस पर से कुंजबिहारी ने कहा कि मुझे पावती दीजिये और ले जाईये। तो उन्होने कहा कि हम पावती नहीं देंगे। जब पोस्टमास्टर कुंजबिहारी ने मना किया तो उक्त बरिष्ठो ने यह कहा कि दिनारा उप डॉकघर में जमा कर देंगे और तुम्हें नौकरी से निकाल देंगे। अगर नौकरी करनी है तो 1 लाख रुपयें देने होगें। इतना ही नही पीडित ने जब अगले दिवस पता किया तो उक्त दस्तावेज और नगदी उपडाकघर पर भी जमा नही पाए गए।

कुंजबिहारी शर्मा ने बताया कि उक्त 1 लाख रूपए की मांग पर मैने कहा कि मेरी बच्ची आई.सी.यू.मे भर्ती है उन्हें पैसे लग रहे है। अभी मेरे पास व्यवस्था नही है लेकिन वो नौकरी की धमकी देकर 1 लाख रुपये ले गये। पैसे देने के बाद भी एस.डी. आई गुंजन शर्मा एवं मैल ऑवरसियर प्रमोद दुबे ने मुझे व मेरे परिवार वालों को गाली दी व धमकाया और लगातार 4 घण्टे तक परेशान किया। निरीक्षण करने से 3 दिन पहले तक मुझे रोज फोन पर परेशान किया रोज बोलते थे कि आज निरीक्षण के लिये आ रहे है और आते नही थे। जबकि 15 दिसम्बर 2024 को मेरे दो बच्चियों का जन्म हुआ जो कि आई.सी.यू. में भती है। मेरे बताने पर भी मानसिक रुप से परेशान किया और धमकाया। और लगातार धमकी दे रहे है।

इसके बाद कुंजबिहारी ने इन सब से परेशान होकर दिनारा थाने में अपने ही विभाग के एसडीआई और ऑवरसियर के बिरूद्व आवेदन देकर कार्यवाही की मांग करते हुए पीडित के परिवार के किसी भी व्यक्ति के साथ कोई घटना हुई तो इसके जिम्मेदार गुंजन शर्मा व प्रमोद दुबे को बताया है।

इनका कहना है
यह मामला मेरे संज्ञान में नही है आपके द्वारा यह मामला मेरे संज्ञान मे लाया गया है में इस मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच करवाता हूं इस पूरे घटनाक्रम में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके बिरूद्व कठोर कार्यवाही की जाएगी।
मनोज प्रताप चौधरी, सहायक अधीक्षक डाक विभाग शिवपुरी

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *