आज से 1 लाख हित चिंतक बनाएगा विश्वहिंदू परिषद और बजरंग दल

शिवपुरी। विश्व हिन्दू परिषद,बजरंग दल जिला शिवपुरी में 6 नवम्बर से 20 नवम्बर तक 1 लाख हित चिंतक बनाएगा विहिप बजरंग दल के कार्यकर्ता जिला शिवपुरी में सनातन धर्मियों के घर घर जा कर एवं प्रत्येक गॉव जा कर हित चिंतक बनाएंगे।
इसी क्रम में आज हिट चिंतक महा अभियान शुरू किया गया आज पोलोग्राउंड में सुबह फुटवाल के खिलाड़ियों को एवं सुबह घूमने वाले लोगों को विश्व हिंदू परिषद ,बजरंग दल का हित चिंतक बनाया गया शहर के वरिष्ठ लोग मुकेश वशिष्ट , ब्रजेश जैन,मोहन गुप्ता,राहमेत शर्मा, भरत ओझा,धनपाल यादव अनेकों फुटवाल खिलाड़ियों को हित चिंतक बनाया गया।
Advertisement
