SHIVPURI NEWS-तेज रफ्तार पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलटा: नशे में था ड्राइवर, बड़ी दुर्घटना टली

शिवपुरी। खबर शहर के वीर सावरकर पार्क से आ रही है जहां थीम रोड पर एक पानी का टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। गनीमत रही की इस बीच कोई राहगीर और वाहन चपेट में नहीं आया। सूचना के बाद मौके पर पुलिस ने अन्य लोगों के साथ मिलकर टैंकर को सीधा कर रास्ते से हटाया। प्रत्यशदर्शियों का कहना है कि ट्रैक्टर ड्राइवर शराब के नशे में था। जिसके चलते दुर्घटना हुई ।
जानकारी के अनुसार शहर के मुख्य मार्ग थीम रोड पर रात करीब 9 बजे एक निजी वाटर सप्लायर का खाली टेंकर-ट्रैक्टर वीर साबरकर पार्क के पास से तेज रफ्तार से गुजर रहा था। तभी सेसई मिस्ठान के सामने ड्राइवर का संतुलन बिगड गया और टैंकर बीच पलट गया।
Advertisement