Picsart 24 12 17 22 20 25 099

सनातन बोर्ड गठन के समर्थन में SHIVPURI में जानकी सेना ने PM के नाम DM को सौंपा ज्ञापन

Picsart 24 12 17 22 20 25 099

शिवपुरी। अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन द्वारा दिल्ली में राष्ट्रीय संतों की उठाई गई मांग को मजबूती प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया, जिसमें उन्होंने सनातन बोर्ड गठन की मांग का समर्थन किया गया।

अखिल भारतीय जानकी सेना संगठन के सदस्यों ने कहा है कि आज सनातन बोर्ड की आवश्यकता है जिससे हमारे भविष्य को सुरक्षित करने एवं हमारे मठ मंदिरों आश्रमों का संरक्षण किया जा सके संतों ने इस सनातन बोर्ड गठन मांग के समर्थन में दिए जा रहे हैं महा ज्ञापन में शामिल होने की जन- जन से अपील की, वहीं उन्होंने समझाया कि आज सनातन बोर्ड गठन की आवश्यकता क्यों है।

मुख्य माधव चौक चौराहे पर लगाए गए मंच पर अलग-अलग जगह से आए साधु संतों पुजारियों, मठाधीशों को मंच पर आसींन कराकर माल्यार्पण और पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया गया। पोलो ग्राउंड पर प्रधानमंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सोपा गया जिसे महिला इकाई जिला अध्यक्ष अनुषा भटनागर ने सबको पढ़कर सुनाया। मंच पर मुख्य रूप से महा मंडलेश्वर पुरुषोत्तम दास जी महाराज, भोपाल से पधारे अनिलानंद जी महाराज, कथा व्यास विजय कटारे, बांकडे मंदिर के महंत डॉक्टर गिरीश दुबे, प्रभुजी महाराज ग्वालियर, मंशापूर्ण हनुमान मंदिर के महंत अरुण शर्मा रिंकू महाराज, खेड़ापति मंदिर से महंत लक्ष्मण त्यागी, पंडित कालीचरण शर्मा बमरा वालों के अलावा सैकड़ों की संख्या में उपस्थित रहे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *