Picsart 24 11 29 20 05 47 017

क्रेशर की धूल मिट्टी से परेशान होकर ग्रामीणों ने किया चक्काजाम: हटाने की मांग पर अड़े,तहसीलदार के आश्वासन पर माने

Picsart 24 11 29 20 05 47 017

शिवपुरी। खबर जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां गूडर राजापुर गांव में क्रेशर हटाने की मांग को लेकर ग्रामीणों ने बुधवार शाम 6 बजे गूडर राजापुर-खनियाधाना मार्ग पर चक्काजाम कर दिया था। जिसे आज खनियाधाना तहसीलदार ने ग्रामीणों को आश्वासन देकर खुलवाया। बता दें कि ग्रामीण क्रेसर की धूल मिट्टी और भारी डंपरों के गुजरने से खराब हुई सड़क से नाराज थे। लोगों ने बताया कि शिवपुरी के ठेकेदार दीपक शर्मा ने गूडर राजापुर में क्रशर का संचालन किया था। यहां कई प्रकार की गिट्टी से लेकर ऐमसेंड रेत का निर्माण किया जाता था।

ग्रामीणों का आरोप था कि क्रेसर गांव से सटा हुआ हैं। इसके चलते क्रेसर की धूल मिट्टी से परेशानी होती है, साथ ही भारी डंपर के गुजरने से सड़क भी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने बताया कि इससे पहले शिकायत सरपंच रायसिंह लोधी से की थी, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। बाद में लिखित शिकायत तहसील कार्यालय में दर्ज कराई थी, लेकिन वहां भी सुनवाई नहीं हुई थी। इसी के चलते उन्हें चक्का जाम करना पड़ा।

इसके बाद गुरुवार दोपहर को खनियाधाना तहसीलदार उपाध्याय, थाना प्रभारी सुरेश शर्मा मौके पर पहुंचे। उन्होंने ग्रामीणों की कुछ मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया। तब कही जाकर ग्रामीण प्रदर्शन और जाम से हटने को राजी हुए।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *