Picsart 24 11 29 20 07 20 568

कलयुगी बेटा: मकान पर कब्जा करने भाई बना मां की जान का दुश्मन, करता है मारपीट,बहन पहुंची SP के पास

Picsart 24 11 29 20 07 20 568

शिवपुरी। खबर शहर की कोतवाली थाना क्षेत्र की रहने वाली है। जहां एक महिला ने अपने भाई और भाभी पर मां के साथ मारपीट के आरोप लगाए हैं। महिला का कहना हैं कि उसका भाई और भाभी मकान पर कब्जा करने के लिए आए दिन मां के साथ मारपीट करते हैं। इसकी शिकायत पुलिस में दर्ज कराई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी के चलते शुक्रवार को वह अपनी फरियाद लेकर एसपी ऑफिस पहुंची हैं।

जानकारी के अनुसार लालमाटी क्षेत्र की वाली रामश्री जाटव ने बताया कि वह दो भाई बहन हैं। हमारे दो मकान थे। उसका भाई संजय जाटव पुत्र रामपाल जाटव अपनी पत्नी के साथ करीब 16 वर्षों से अलग रह रहा है। उसकी 65 वर्षीय मां कचनिया जाटव मेरे साथ दूसरे मकान में वर्षों से रहती है, लेकिन अब उसका भाई और भाभी की नीयत जिस मकान में हम रह रहे हैं, उस पर है। इसके चलते उसका भाई और भाभी मां को परेशान करने लगे हैं।

रामश्री ने बताया कि 24 नबंवर को उसके भाई संजय ने मां के साथ मारपीट कर दी थी। मां को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, साथ ही इसकी शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। 26 नवंबर को मां की अस्पताल से छुट्टी कराकर कर ले गई थी, इसके बाद उसके भाई संजय ने मां के साथ मारपीट का प्रयास किया। भाई से मां की जान को खतरा बना हुआ है। इसी की शिकायत लेकर आज वह एसपी ऑफिस पहुंची है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *