Picsart 24 11 29 20 08 33 466

हैलो में SP ऑफिस से बोल रहा हूं…तुम्हारा केस कमजोर है अगर धाराओं में इजाफा कराना है तो 5500 रूपए डाल दो और हो गई ठगी

Picsart 24 11 29 20 08 33 466

शिवपुरी। खबर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से आ रही है। जहां शिवपुरी में एफआईआर में धाराओं का इजाफा करने के एवज में एक ठग ने अपने आप को एसपी ऑफिस में तैनात पुलिसकर्मी बताकर युवक के साथ 5500 रुपए की ऑनलाइन ठगी कर ली। पीड़ित ने इसकी शिकायत शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचकर दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार बैराड़ थाना क्षेत्र के खोदा रहने वाले कैलाश परिहार पुत्र पूरन परिहार ने बताया कि मेरे परिवार के सदस्य राकेश परिहार, रघुवीर परिहार, पुक्खोबाई परिहार का 27 नवंबर को अतर सिंह, भूरा परिहार आदि से झगड़ा हो गया था। बैराड़ पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज कर ली थी। इसके बाद परिवार के घायल सदस्यों का उपचार जिला अस्पताल में जारी था।

कैलाश परिहार ने बताया कि 28 नवंबर को दोपहर 3 बजे के मेरे मोबाइल नंबर अंजान नंबर से फोन आया था। फोन पर अज्ञात व्यक्ति ने बताया कि मैं एसपी ऑफिस से बोल रहा हूं, तुम्हारी ओर से हुई एफआईआर में दम नहीं हैं। आरोपियों को थाने से जमानत मिल जाएगी। अगर धारा में इजाफा करवाना हैं तो 5500 रुपए का भुगतान करना पडे़गा। फोन करने वाले ने अपना नाम पुष्पेन्द्र कुमार सेन बताया था।

कैलाश परिहार ने बताया कि उक्त पुलिसकर्मी ने विरोधी पार्टी के एसपी ऑफिस आने की भी सूचना दी थी। इसके बाद मैं पुष्टि के लिए जिला अस्पताल से एसपी ऑफिस भी पहुंचा था। यहां उसकी विरोधी पार्टी एसपी ऑफिस के बाहर खड़ी हुई थी। इसके बाद हड़बड़ाहट में उक्त संदिग्ध पुलिसकर्मी द्वारा भेजे गए क्यूआर कोड पर 5500 भेज दिए थे। बाद में उक्त मोबाइल नंबर पर संपर्क किया तो मोबाइल बंद आ रहा हैं। तब उसे अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *