Picsart 24 11 28 21 33 14 976

SHIVPURI में आंखो में मिर्ची झोंककर लूट का प्रयास: मोबाईल लेकर भाग गया आरोपी

Picsart 24 11 28 21 33 14 976

शिवपुरी। खबर शहर के कोतवाली क्षेत्र से आ रही है बिग सिनेमा के सामने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर संचालक के आंखों में मिर्ची झोंककर लूट के प्रयास का मामला सामने आया है। हालांकि अज्ञात आरोपी संचालक का मोबाइल लेकर भागने में कामयाब रहा। इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान के संचालक ने इसकी लिखित शिकायत कोतवाली में दर्ज कराई है।

जानकारी के अनुसार बैंक कालोनी के रहने वाले अंकित शिवहरे पुत्र प्रमोद शिवहरे उम्र 34 साल ने बताया कि वह बिग सिनेमा के सामने फतेहपुर रोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान संचालित करता है। बुधवार की शाम करीब 8 बजे एक अज्ञात व्यक्ति अपना मुंह बांधकर दुकान पर आया।

मुझसे बोला कि मुझे मिक्सी लेनी है मुझे मिक्सी दिखा दो, मेरे द्वारा उसे तीन-चार मिक्सी दिखाई इतने में उस व्यक्ति ने अपनी जेब से निकालकर लाल मिर्ची पाउडर मेरी आंखो में झोंक दिया। जिससे उसे दिखना बन्द हो गया था। इस बीच उसके द्वारा गल्ले में हाथ डाला लेकिन उनके हाथ में कुछ नहीं आ सका था। लेकिन वह उसका मोबाइल लेकर भागने में कामयाब रहा था। उसे ढूंढने का प्रयास किया गया था। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *