Picsart 24 11 28 21 37 57 739

STUDENT ने प्रोफेसर के घर में घुस हाथ पकड़कर की छेड़छाड़: परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने से रोकने पर की अभद्रता

Picsart 24 11 28 21 37 57 739

शिवपुरी। खबर शहर फिजिकल थाना क्षेत्र से आ रही है जहां प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बीएड तृतीय वर्ष की परीक्षा देने आए युवक को परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने से रोकने पर छात्र ने महिला प्रोफेसर के साथ अभद्रता कर दी थी। छात्र इतने पर ही नहीं रुका बाद में छात्र ने अपने साथियों के साथ महिला प्रोफेसर के घर जाकर उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। प्रोफेसर ने इसकी शिकायत फिजिकल थाने में दर्ज कराई हैं।

जानकारी के अनुसार कॉलेज की महिला प्रोफेसर ने बताया कि मंगलवार को बीएड परीक्षा दिसंबर 2024 में कक्ष क्रमांक 16 में उसकी ड्यूटी लगी हुई थी, उनके साथ प्रोफेसर चैतन्य राजपूत सहायक प्राध्यापक समाज शास्त्र की भी ड्यूटी थी। थर्ड सेमेस्टर का एक छात्र देवेंद्र को किसी अन्य कॉलेज का छात्र था। एक्जाम हॉल पर एक्जाम देने पहुंचा था। उसने परीक्षा हॉल में मोबाइल ले जाने का प्रयास किया था। उसे मोबाइल ले जाने मना किया था। तो उसने बदतमीजी कर दी साथ ही प्रोफेसर चैतन्य सिंह राजपूत की कॉलर भी पकड़ ली थी। इसकी लिखित शिकायत प्राचार्य को की।

वहीं, शाम को छात्र अपने 5 दोस्तों के साथ कॉलेज के पास स्थित शासकीय क्वार्टर के बाहर आया और उसने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ कर दी और धमकी देकर चला गया था। बता दें कि महिला प्रोफेसर इसकी लिखित शिकायत फिजिकल थाना में दर्ज कराई है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *