SHIVPURI NEWS-मां और पत्नि के झगड़े में पति ने बोला मैं मर जाउंगा और गटक लिया जहर

शिवपुरी। खबर शहर की जवाहर कालोनी से आ रही है। जहां सास-बहू के झगड़े में युवक ने जहर खा लिया। जहरीला पदार्थ खाने के बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार पत्नी रचना जाटव ने बताया कि मेरी और सास का झगड़ा हो रहा था। इसी दौरान पति हरीराम आ गए। इस दौरान उन्होंने कहा अगर तुम लोग झगड़े तो मैं मर जाऊंगा।
इसके बाद उन्होंने भैंसों के कीड़े मारने वाली जहरीला पदार्थ पी लिया। जहरीला पदार्थ पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी। इसके बाद उन्हें जिला अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया हैं, जहां हालत स्थिर बनी हुई है।
Advertisement