खाद की कालाबाजारी करने पर किसानों ने लगाया जाम: SDM ने लापरवाही मिलने पर एक दुकान को किया सील

शिवपुरी। खबर जिले के इंदार थाना क्षेत्र से आ रही है। जहां खतौरा गांव में खाद की कालाबाजारी को लेकर सोमवार को किसान भड़क गए और देहरदा-ईसागढ़ मार्ग को जाम कर दिया। यहां किसानों ने नारेबाजी भी की। बोले न खाद मिल रही है, न सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली-पानी। सूचना के बाद एसडीएम के निर्देश पर दो तहसीलदार मौके पर पहुंचे। खाद वितरण शुरू होने के बाद किसान माने और करीब डेढ़ घंटे बाद जाम खोला।
जानकारी के अनुसार किसानों ने बताया कि एसडीएम ने खतौरा की तीन दुकानों पर सोमवार को खाद की पर्याप्त मात्रा बताते हुए वितरण की बात कही थी। किसान भाई सुबह खाद के लिए तीन अलग-अलग दुकानों पर पहुंचे लेकिन खाद नहीं मिली। दुकानदारों का कहना था कि जितनी खाद आई थी वह रात में ही वितरित कर दी गई।
खाद की कालाबाजारी के आरोप लगाते हुए किसानों ने जमकर नारेबाजी की। उन्होंने सिंचाई के लिए पर्याप्त बिजली न मिलने के आरोप भी लगाए। किसानों का कहना था कि उन्हें 10 घंटे की जगह तीन से चार घंटे बिजली सप्लाई की जा रही है। बिजली पानी के साथ ही हमें खाद की समस्या से भी जूझना पड़ रहा है।
कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव का कहना हैं कि आज खाद बांटी जानी थी, लेकिन त्रुटिवश किसानों को इंतजार करना पड़ा था। दो तहसीलदारों की मौजूदगी में खाद बांटी गई। खतौरा में एक खाद दुकान के संचालक की लापरवाही मिलने पर दुकान सील कर दी गई है।
