SHIVPURI NEWS-2 ठगों ने फर्जी APP के जरिए दुकानदार को लगाया हजारों का चूना

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस थाना क्षेत्र के सेसई सड़क से आ रही है। जहां दो ठगों ने फर्जी ऐप के जरिये किराना दुकानदार से खरीदे सामान का भुगतान दिखाकर ठगी कर ली गई। दुकानदार ने इसकी लिखित शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई हैं। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी हैं।
जानकारी के अनुसार दिलीप सिंघल पुत्र हितवल्लभ गुप्ता ने बताया कि सेसई सड़क गांव अपने गांव में किराना की दूकान संचालित करता हैं। आज रविवार की दोपहर 2 बजकर 20 मिनिट पर उसकी दुकान पर दो व्यक्ति बिना नंबर की पल्सर बाइक पर सवार होकर पहुंचे थे। उन्होंने दुकान से 5175 रुपए का किराने का सामान पैक करवा लिया था।
बाद में उनमें से एक व्यक्ति में सामान अपने हाथ में उठा लिया और दूसरे ने ऑनलाइन पेमेंट ऐप पर 5175 रुपये के भुगतान का होना अपने मोबाइल पर दिखा दिया था, लेकिन पैसे उसके खाते में नहीं आये। जब भुगतान करने वाले व्यक्ति से भुगतान की पुष्टि ना होने की बात कही तो उसने पैसे लाकर देने की बात कही और बाइक पर सवार होकर भाग गए। अपने साथ हुई धोखाधड़ी की लिखित शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई हैं।