20241118 195111

विधवा की जमीन पर जेठ ने कर लिया कब्जा: दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर है माया, SP से शिकायत

20241118 195111

शिवपुरी। खबर जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र के ग्राम टोरियाखालसा से आ रही है। जहां एक विधवा महिला की भूमि पर महिला के जेठ ने कब्जा कर ​लिया है। महिला ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। इसके बाद पीड़िता आज सोमबार को बैराड़ थाने पहुंची है। जहां पीड़िता ने मीडिया के माध्यम से आरोपी दबंगों के विरूद्ध कार्यवाही करने और अपनी जमीन वापस पाने की गुहार लगाई है।

जानकारी केे अनुसार माया रावत उम्र 45 साल निवासी ग्राम टोरिया खालसा ने बताया कि मेरे पति सुरेश रावत का र्स्वगवास हो चुका है। सर्वे नंबर 1398/2, 1403/2/2, 1423/2, 1425/2/2, 1515/2/2, 1637/2/2, 1634/2/2 रकवा क्रमश: 0.04 0.21 0.08, 0.18, 030, 0.65, 0.66 हेक्टेयर कुल किता 07 कुल रकवा 2.12 हैक्टेयर के आवेदकगण हिस्सा 160/212 एवं शांति पुत्री रघुनाथ पत्नि बुद्धू रावत निवासी हाल बैराड हिस्सा 52/212 के राजस्व अभिलेख में भूमि स्वामी अंकित है आवेदकगण उपरोक्त शांति के साथ उपरोक्त कृषि भूमियों के साथ-साथ संपूर्ण चलन अचल संपत्ति का दिनांक 01/07/2022 को समक्ष साक्षीगण वाहमी तौर पर बंटवारा हो गया है जिसने उपरोक्त संपूर्ण कृषि भूमियों वाहमी बटवारा में आवेदकगण को प्राप्त हुई है तथा उपरोक्त कृषि भूमियों में उपरोक्त शांति के हिस्सा के एवज में उक्त वाहमी बटवारा शांति ने 100 ग्राम स्वर्ण जेवर आवेदकगण में बंटवारा में प्राप्त कर अपना हक उपरोक्त कृषि भूमियों पर से हमेशा हमेशा के लिये आवेदकरण के हित में त्याग दिया। दिनांक 01/07/2022 से आवेदकगण एकल रूप से उपरीका कृषि भूमियों पर वैधानिक स्वामी आधिपत्यधारी होकर उपरोक्त कृषि भूमियों साल दर साल खेती करते आ रहे है पिछले साल भूमियों पर शकरकंद, प्याज, टमाटर, गेंहूं चना की खेती की गई और इस बर्ष आवेदकगण ने उपरोक्त कृषि भूमियों को जेल जोतकर आगामी फसल के लिये तैयार किया।

बताया कि भागीरथ पुत्र रघुनाथ रावत निवासी ग्राम टौरियाखालसा थाना बैराड़ एवं उसके पुत्रगण बबलू,हल्के, मुकेश, मोनू एवं मनोज अपराधिक छवि के दबंग किस्म के व्यक्ति है उनका इलाके में खासा दवदवा है उपरोक्त भागीरथ उसके उपरोक्त पुत्रगण गरीव तवके के अक्षम व्यक्तियो की कृषि भूमियों पर बलात कब्जा करने के आदी है आवेदकमण के वैधानिक स्वामित्व व आधिपत्य की उपरोक्त संपूर्ण कृषि भूमियों पर से बलपूर्वक आवेदकगण को दिनाक 01/06/2024 को बेदखल कर स्वयं गलात अवैध कब्जा कर लिया और उपरोक्त भागीरथ एवं उसके पुत्रगण बवलू आदि ने ताकत व डंडे के बल पर उपरोक्त संपूर्ण कृषि भूमियों में शकरकर, मुंग, टमाटर, सोयाबीन, मूंगफली की फसल की बुवाई जबरन कर दी है।

बताया कि कि आवेदकगण सीधे साधे ग्रामीण परिवेश के व्यक्ति है आवेदिका माया रावत विधवा महिला है उपरोक्त कृषि भूमियों की आग से आवेदिका गाया का परिवार वमुश्किल चल पाता है उपरोक्त भागीरथ एवं उसके पुत्रगण ग्राम के सरगना किस्म के व्यक्ति है उनका इलाके में खासा दवदना है तथा उपरोक्त भागीरथ व उसके उपरोक्त पुत्रों के विरुद्ध पुलिस थाना बैराड में कई अपराधिक प्रकरण भी पंजीबद्ध है उपरोक्त भागीरथ व उसके पुत्रों की हर हमेशा बदनीयत आवेदकगण के वैधानिक हक अधिकार तथा आधिपत्य की उपरोक्त कृषि भूमियों को बलपूर्वक हडपने और उस पर से आवेदकगण को बलपूर्वक वेदखल करके स्वयं वलात कब्जा करने की रही अपनी दवगंता के चलते उपरोक्त भागीरथ आदि ने दिनांक 01/06/2024 को दिन के 10 बजे जबकि आवेदकगण अपने वैधानिक हक व अधिकार की उपरोक्त कृषि भूमियों की आगामी फसल के लिये जुताई कर रहे थे तभी उपरोक्त भागीरथ आदि एकराय होकर उपरोक्त कृषि भूमियों पर आ गये और आकर उपरोक्त कृषि भूमियों को लेकर आवेदकगण से यह कहकर लड झगड़ने लगे कि वह उपरोक्त कृषि भूमियों पर आवेदकगण को खेती नहीं करने देगे तथा स्वयं बह बलपूर्वक खेती करेंगे कहकर उपरोक्त भागीरथ आदि उसी समय आवेदकगण की उपरोक्त कृषि भूमियों को लेकर हाथ पैरों से मारपीट करने लगे तथा उपरोक्त कृषि भूमियों पर से उसी समय आवेदकगण को भागीरथ आदि ने ताकत के बल पर वेदखल करके स्वयं अवैध कब्जा कर लिया और उसमे जुलाई 2024 में उपरोक्त फसले शकरकंद, मूंग, टमाटर, सोयाबीन मूंगफली जबरन बोदी।

बताया कि इस प्रकार उपरोक्त भागीरथ आदि ने ताकत के बल पर आवेदकमण के वैधनिक हक व अधिकार की तथा आधिपत्य की उपसेका कृषि भूमियों पर से आवेदकगण को वेजा वेदखल करके स्वयं बलात कब्जा कर लिया है जो कि गंभीर अपराधि कृत्य है इसलिये भागीरथ आदि के विरूद्ध प्रथम सूचना दर्ज किया जाना एवं दण्डात्मक कार्यवाही किया जाना न्याय के लिये आवश्यक है पीडित ने दिनाक 01/06/2024 को ही पुलिस थाना बैराड़ पर पहुंचकर उपरोक्त घटना की मौखिक सूचना देने पर भी पुलिस थाना बैराड़ द्धारा उपरोक्त भागीरथ आदि के विरूद्ध कोई कार्यवाही न करने से प्रार्थिया स्वयं तथा अन्य आवेदकमण की ओर से एसपी को आवेदन सौंपा है।

पीडि़ता ने भागीरथ पुत्र रघुनाथ रावत एवं बबलू, मुकेश, मनोज, हल्के एवं मोनू पुत्रगण मागीरथ रावत निवासीगण ग्राग टौरियाखालसा थाना बैराड जिला शिवपुरी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध करने की मांग भी एसपी से की है।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *