20241109 211238

SHIVPURI NEWS – कुए में तैरती मिली ममता की लाश: 2 दिन से थी लापता

20241109 211238

शिवपुरी। खबर जिले के पोहरी थाना क्षेत्र से आ रही है जहां पोहरी कस्बे में शनिवार सुबह एक बालिका का शव कुएं में उतराता मिला। वह दो दिन पहले कुएं से पानी भरने गई थी, तभी से लापता थी। परिजन उसकी तलाश कर रहे थे। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार पोहरी वार्ड क्रमांक 6 ककरा मोहल्ला की रहने वाली 16 साल की ममता पुत्री गंगाराम बघेल गुरुवार की सुबह आठ बजे ईदगाह के पास बने कुएं पर पानी भरने के लिए गई थी। परिजनों के अनुसार ममता कुएं से पानी भरकर ले आई थी। इसके वाद ममता फिर कहीं चली गई थी। इसके बाद उसका कोई सुहाग नहीं लग सका था। परिजनों ने बालिका की तलाश शुरू कर दी थी।

बता दें कि परिवार को शंका थी कि ममता कुएं पर पानी भरने गई थी। दोबारा भी वह कुएं पर पानी भरने पहुंची होगी। इस शंका के चलते परिजन पिछले दो दिनों से ममता की तलाश के साथ कुएं में भी कांटा डालकर उसकी तलाश कर रहे थे, लेकिन दो दिनों से कुएं में शव नहीं मिला था। शनिवार सुबह ममता का शव उसी कुएं में उतराता मिला, जिसमें परिजन दो दिन से कांटा डालकर तलाश कर रहे थे। पुलिस ने शव बरामद कर मामले की जांच शुरू कर हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *