SHIVPURI NEWS – खेत पर काम कर रहे गुरप्रीत की ट्रेक्टर के पलटने पर दबने से मौत

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से आ रही है जहां केमखेड़ा गांव में बीती रात खेत पर बने तालाब की मेड़ को दुरुस्त करने के काम करते समय एक ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में ट्रैक्टर के नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। परिजन युवक को नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे थे, लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार केमखेड़ा गांव का रहने वाला 26 साल का गुरप्रीत सिंह बाजबा शुक्रवार रात अपने खेत पर बनाए गए सिंचाई के तालाब की मेड़ सही करने का काम कर रहा था। तभी ट्रैक्टर पीछे ले जाते वक्त पलट गया। इस घटना में गुरप्रीत ट्रैक्टर के नीचे दब गया था, जिसे ग्रामीणों की मदद से निकाला गया था। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
बता दें कि 26 साल के गुरप्रीत बाजबा की शादी पांच साल पहले हुई थी। गुरप्रीत अपने पीछे तीन साल का एक बेटा और 6 माह की बेटी को छोड़ गया था। वहीं, गुरप्रीत के पिता बलविंदर बाजबा की किडनी खराब थी। उन्हें बड़े बेटे ने किडनी दी थी। जिस वक्त यह दुखद घटना घटी उस वक्त गुरप्रीत के पिता और बड़ा भाई भोपाल के अस्पताल में भर्ती थे।