swatantrashivpuri 9

मुरम की अवैध खदान में मिला युवक का शव, BJP मंडल अध्यक्ष पर हत्या का आरोप, शव थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन

swatantrashivpuri 9

शिवपुरी। खबर जिले के मायापुर थाना क्षेत्र से के ग्राम तेहरी से आ रही है। जहां एक युवक का शव महुआ गांव के पास अवैध मुरम की खदान में पडा हुआ मिला। यह युवक बुधवार की शाम से लापतता था। इस शव को परिजनों ने पहले थाने के गेट पर रखकर प्रदर्शन किया। उसके बाद शव को रन्नौद पिछोर मार्ग पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों ने इस मामले में भाजपा मंडल अध्यक्ष और उसके परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर प्रदर्शन जारी है। यह प्रदर्शन सुबह 9 बजे से चल रहा है और खबर लिखे जाने तक जारी है।

मृतक के परिजनों ने बताया है कि बुंदेल सिंह यादव उम्र 48 साल अपने घर से कल शाम खेत पर मजदूरी करने ​बाईक से निकला था। परंतु रात को लौटकर नहीं आया। परिजनों ने उसे रातभर तलाश किया। परंतु उसका कही कुछ भी पता नहीं चला। आज सुबह महुआ गांव के पास सड़क पर बुन्देल सिंह की बाइक रखी मिली। यहां से कुछ दूरी पर मुरम के एक गड्डे में बुन्देल सिंह मृत अवस्था में मिला था। उसके शरीर पर चोट के निशान थे। इसके बाद परिजन बुन्देल के शव को मायापुर थाना लेकर पहुंचे। यहां उन्होंने हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग की है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष और उसके परिजनों पर हत्या का आरोप
परिजनों ने तेहरी गांव के रहने वाले और मायापुर भाजपा मंडल अध्यक्ष बंटी यादव और उसके परिवार के राहुल यादव, प्रतिपाल यादव और लक्ष्मण यादव पर हत्या के आरोप लगाए। परिजनों का कहना था कि पिछले दो दिनों से पुरानी रंजिश के चलते चारों लोग गाली-गलौच कर धमकी दे रहे थे। इन्हीं चारों ने बुन्देल सिंह की हत्या की है।

बता दें कि परिजन चारों पर हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने की मांग को सुबह 9 बजे से चक्काजाम करे बैठे हैं। वहीं पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज करने की बात कह रही है, लेकिन परिजन जाम से हटने को राजी नहीं है। इस मामले में पिछोर एसडीओपी प्रशांत शर्मा का कहना हैं कि परिजन हत्या की धाराओं में मामला दर्ज करने के बात कह रहे हैं। उन्हें मर्ग के बाद पीएम रिपोर्ट आने के रिपोर्ट के आधार पर धाराओं में इजाफा करने की बात कहीं गई थी। लेकिन परिजन नहीं माने थे। परिजन अब मर्ग करवाने के लिए राजी हो गए हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *