bijli bill

कल इन क्षेत्रों में रहेगी बिजली गुल,देखें आपके क्षेत्र का नाम तो नहीं- SHIVPURI NEWS

bijli bill

शिवपुरी। उपसंभाग शिवपुरी ग्रामीण के प्रबंधक ने बताया कि 132/ 33 के व्ही उपकेंद्र बड़ौदी से निर्गमित 33 के व्ही परीक्षा भटनावर, एवं 33 के व्ही पोहरी फीडर पर 5 प्रतिशत सुपरविजन योजना अंतर्गत लाइन शिफ्टिंग का काम कराया जाना है जिसके कारण 8 नवंबर को सुबह 11:00 बजे से शाम 5:00 तक विद्युत प्रदाय बंद रहेगा। प्राप्त जानकारी अनुसार 33 के व्ही परीक्षा भटनावर फीडर से जुड़े उपकेंद्र परीक्षा, राठखेड़ा एवं छर्च से जुड़े समस्त क्षेत्र एवं उच्च दाब उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे और 33 के व्ही पोहरी फीडर से उपकेंद्र पोहरी एवं सिरसौद से जुड़े समस्त क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *