SHIVPURI NEWS- बाईक सबार मंगल रावत को भारी वाहन ने रौंद दिया,मौत

शिवपुरी। खबर जिले के सतनवाडा थाना क्षेत्र के ग्वालियर वायपास के आगे 18 वीं बटालियन से आ रही है। जहां बीती रात्रि किसी अज्ञा वाहन ने एक बाईक सबार युवक को बुरी तरह कुचल किया। जिससे युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौ हो गई। इस मामले की सूचना पर सतनवाडा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और लाश को पीएम के लिए भिजवाया।
उसके बाद पुलिस ने गाडी ने नंबर के आधार पर युवक कीक शिनाक्त का प्रयास किया तो युवक की शिनाक्त मंगल सिंह रावत उम्र 40 साल निवासी बिनेगा के रूप में हुई। बताया गया हैं कि मंगल रावत बुधवार की रात बाइक सेअपने गांव लौट रहा था। तभी रात 10 बजे ये हादसा हो गया। पुलिस ने अज्ञात बाहन के चालक के खिलाफ हिट एण्ड रन की धाराओं में मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
Advertisement