मंदिर की भूमि पर अवैध रूप से किया चबूतरा निर्माण नपा.ने हटवाया चबूतरा महिला ने खुद पर उड़ेला केरोसिन

शिवपुरी। खबर शहर वार्ड 38 की फक्कड़ कॉलोनी से आ रही है जहां स्थित मंदिर की भूमि पर हुए अतिक्रमण को बुधवार को नगरपालिका ने हटवाया। अतिक्रमण हटाने के दौरान जिस घर के चबूतरे को तोड़ा गया था उस घर की महिला ने अपने ऊपर केरोसीन छिड़कने का प्रयास किया जिसे मौके पर मौजूद महिला पुलिस बल ने पकड़कर दूर किया।
जानकारी के अनुसार शहर के वार्ड क्रमांक 38 में स्थित फक्कड़ कॉलोनी के स्थानीय लोगों ने दो दिन पूर्व जिला प्रशासन से मंदिर पर हुए अतिक्रमण होने की शिकायत दर्ज कराई थी कि फक्कड़ कॉलोनी की रहने वाली आरती पत्नी दिनेश जाटव ने ठाकुर बाबा काली मंदिर की जमीन पर बाउंड्री का निर्माण रुकवाकर चबूतरे और शौचालय बनाकर कब्जा कर लिया है।
जिसके बाद रहवासियों ने मंदिर की भूमि पर से अतिक्रमण हटाने की गुहार प्रशासन से लगाई थी। नगर पालिका की टीम ने बुधवार को मौके पर पहुंचकर मंदिर की भूमि में बनाए गए चबूतरा को तुड़वाया। इस दौरान प्रशासन के साथ भारी पुलिस बल भी मौजूद था। इस दौरान आरती जाटव ने अपने ऊपर केरोसीन छिड़कने का प्रयास किया। हालांकि, महिला पुलिस बल महिला को रोका और उसे अपने साथ ले गई।
इस दौरान नपा अध्यक्ष गायत्री शर्मा ने आस-पास घूम कर लोगों को खुद ही अतिक्रमण हटाने की समझाइस दी। उन्होंने कहा की दीपावली बीतने के बाद घर के बाहर अतिक्रमण को रहवासी खुद ही हटाए, नहीं तो वह खुद आकर अतिक्रमण को हटवाएंगी।