अचानक चलती बाईक में लगी आग: देखते ही देखते बन गई आग का गोला- SHIVPURI NEWS

शिवपुरी। खबर जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के जराय गांव के मोड से आ रही है। जहां आज दोपहर एक चलती बाइक में अचानक से आग भड़क गई। बाइक पर एक युवक और उसकी सवार थी। जिन्होंने कूद कर अपनी जान बचाई। बाइक सड़क धूं-धूं कर जलती रही। बाद में बाइक सवार महिला पुरुष अन्य सवारी वाहन में सवार होकर निकल गए।
जानकारी के अनुसार उत्तरप्रदेश के बबीना थाना क्षेत्र के बड़ोरा गांव का रहने वाला युवक अपनी मां के साथ बाइक से भौंती थाना क्षेत्र में रहने वाली अपनी बहन के ससुराल आ रहा था। इसी दौरान जराय गांव के मोड़ पर उसकी बाइक में अचानक से आग भड़क गई थी। दोनों मां-बेटे से बाइक से उतरकर अपनी जान बचाई थी। इधर कुछ ही देर में बाइक को आग की लपटों ने घेर लिया था। इस घटना में बाइक पूरी तरह जलकर खाक हो गई। हालंकी, बाइक में आगजनी की कोई शिकायत पिछोर थाने दर्ज नहीं कराई गई हैं।
Advertisement