खेलो इंडिया के अंतर्गत कुश्ती व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का किया आयोजन

बैराड़ । मध्यप्रदेश के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया के निर्देशानुसार खेल विभाग द्वारा ” खेलो इंडिया ” के तहत विकास खंड स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रदेश भर में किया जा रहा है इसी के तारतम्य में बैराड़ के कै.राजमाता विजयाराजे सिंधिया इंडोर स्टेडियम ” में कुश्ती और बैडमिंटन प्रतियोगिताओं का अयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न गांवों और बैराड़ नगर के प्रतिभागियों द्वारा हिस्सा लिया प्रतियोगिताओं में विजयी खिलाड़ियों को पुरुस्कार वितरण किए और प्रदेश सरकार द्वारा खेलो को बड़ाने के उद्देश्य से चलाई जा रही योजनाओं के बारे में और खिलाड़ियों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में खिलाड़ियों को बताया।


इस अवसर पर अतिथि के रूप में भाजपा युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष अभिषेक गुप्ता, उप निरीक्षक अरविंद चौहान,खेल विभाग की ब्लॉक कॉर्डिनेटर श्रीमती सुशीला सहित प्रतियोगी मौजूद रहे ।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *