पत्रकार सुरक्षा एवं मांगों को लेकर भारतीय मीडिया फाउंडेशन ने बैराड़ तहसीलदार को राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन

बैराड़। प्रदेश में पत्रकारों एवं समाजसेवियों से आए दिन होने वाले दुर्व्यवहार,प्रताड़ना एवं पत्रकार हितों को लेकर ऑल इंडिया एवं प्रदेशभारतीय मीडिया फाउंडेशन के निर्देश पर जिले के भारतीय मीडिया फाउंडेशन द्वारा राज्यपाल के नाम 18 सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन प्रदेश महासचिव भगवती प्रसाद सिंघल सचिव देवेंद्र कुमार गुप्ता के नेतृत्व में बैराड तहसील इकाई द्वारा तहसीलदार सुनील कुमार प्रभास को सौंप कर पत्रकार एवं समाज सेवियों के हित में कार्यवाही किए जाने की मांग की गई।
भारतीय मीडिया फाउंडेशन के ग्वालियर संभाग के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम व्यास, रामसेवक गुप्ता, डा,.तुला राम यादव, परिवहन फोरम के जिलाध्यक्ष विष्णु कुमार गुप्ता, बॉलीवुड फोरम प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश गर्ग,जिला उपाध्यक्ष धीरज कुमार ओझा, बैराड़ ब्लॉक अध्यक्ष अरविंद कुमार बंसल सुनील शर्मा एवं अन्य सदस्यों द्वारा तहसीलदार प्रभास को राज्यपाल के नाम 18 सूत्री मांगों का ज्ञापन जिला कलेक्टर के माध्यम से भिजवाने का अनुरोध किया।