डॉक्टरों ने कहा : हड़ताल खत्म लेकिन विरोध रहेगा जारी,डीन ने कहा JR , SR काम पर लौटे, जो विरोध कर रहे है वह ड्यूटी पर नहीं

शिवपुरी। मेडिकल 3 कॉलेज में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और जूनियर डॉक्टर के बीच हुआ विवाद शनिवार तक खत्म होने का दावा मेडिकल कॉलेज के डीन केवी वर्मा ने किया है वही डॉक्टरों ने कहा है कि उनकी हड़ताल तो खत्म हो गई, लेकिन वह विरोध जब तक करते रहेंगे, तब तक की विधायक और उनके समर्थकों पर पुलिस एफ आई आर दर्ज न कर ले। पीडि़त डॉ. हरिओम धाकड़ का कहना है कि डॉक्टर सिर्फ इमरजेंसी सेवाओं को देख रहे हैं इसके अलावा किसी भी तरह का काम मेडिकल कॉलेज में नहीं कर रहे हैं। शुक्रवार को पीडि़त डॉ. हरिओम धाकड़ के पिता कुछ लोगों के साथ एसपी ऑफिस पहुंचे और एसपी को ज्ञापन देकर एफआईआर की मांग की। विधायक के माफी के बाद भी मामले को तूल देने को लेकर चर्चा हुई।
डीन का कहना है कि आधे से ज्यादा जेआर और एसआर दोपहर को ही काम पर लौट आए। देर शाम तक मामला शांत हो गया और लगभग डॉक्टर भी विरोध से पीछे हट गए। मेडिकल कॉलेज में शांति का माहौल नजर आया क्योंकि ज्यादातर जेएस व एसआर ने आगे विवाद बढऩे से रोकने की पहल की है।
बॉक्स
पीडि़त जूनियर डॉक्टर के संग उनके कुछ साथी बचे हैं। कॉलेज प्रबंधन का मानना है कि छात्रों की पढ़ाई और मरीजों को हो रही असुविधा को ध्यान में रखते हुए मामला पूरी तरह शांत करा रहे हैं। बता दें कि 1 नवंबर की रात घटनाक्रम घटा और 2 नवंबर किसान जूनियर डॉक्टर द्वारा सिटी कोतवाली थाने में विधायक व उनके स्टाफ के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया गया था। यही से मामला तूल पकड़ा और 3 दिसंबर को शासकीय मेडिकल कॉलेज शिवपुरी के सारे सीनियर रेजिडेंट और जूनियर रेजिडेंट हड़ताल पर चली गए। हालांकि विधायक रघुवंशी द्वारा आगे आकर माफी मांग ली। लेकिन मामले को तूल देने की कोशिश की जाती रही। इसी कारण हड़ताल को लेकर दोपहर तक संशय बना रहा। शाम होते हालत सामान्य नजर आए।
जूनियर डॉक्टर हरिओम के संग उनके पिता बृजेश सिंह धाकड़ शुक्रवार को एसपी ऑफिस पहुंचे। ओबीसी महासभा के हवाले से एसपी राजेश सिंह चंदेल के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में उन्होंने अपने बेटे के साथ हुई घटना को लेकर विरोध जताया और इस मामले में एफआईआर की मांग की। साथ ही कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज से छेड़छाड़ की आशंका जताई।