20241003 202604

SHIVPURI NEWS-मंडी बोर्ड के ASI पर हमला करने के मामले में फरार चल रहे 2 आरोपियों को पुलिस ने दबौचा

20241003 202604

शिवपुरी। बीते दिनों मंडी बोर्ड के एएसआई के साथ मारपीट करने के आरोप में फरार चल रहे दो अन्य आरोपियों को भी पुलिस ने देहात थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। बात दे कि 27 सितंबर की रात लुकवासा चौकी क्षेत्र के पूरनखेड़ी टोल प्लाजा के पास ग्वालियर चंबल संभाग का उड़नदस्ता कृषि मंडी टैक्स चोरी करने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहा था। तभी एक मूंगफली के ट्रक को छुड़ाने पहुंचे थार कार में सवार बदमाशों ने मंडी बोर्ड के एएसआई विकास शर्मा के साथ बेरहमी से दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था। मारपीट का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया था। कोलारस पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी।

बता दे कि इस मामले में पुलिस अब तक मारपीट करने वाले सरपंच पति दीपू उर्फ दीपक पुत्र परमाल सिह तोमार उम्र 36 साल निवासी ककरौआ थाना गोवर्धन हाल वृजधाम कॉलोनी सिटी सेन्टर शिवपुरी, अमित गोस्वामी पुत्र राजेश गोस्वामी निवासी झांसी तिराहा तुलसी नगर शिवपुरी, संजय रावत पुत्र रामहेत रावत निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पम्प के पीछे शिवुपरी, बाके सिह तोमर पुत्र नरेश सिह तोमर निवासी ग्राम करौआ थाना गोवर्धन को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी थी।

इसके बाद मामले में एएसआई के साथ मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस आज गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आज गोलू पुत्र रामचरण बाथम उम्र 23 साल निवासी इन्द्रा कालौनी थाना फिजाकल शिवपुरी और आशीष लोट (बाल्मीक) पुत्र विजय बाल्मीक उम्र 24 साल निवासी तुलसी नगर गांधी पेट्रोल पंप के पीछे थाना देहात शिवपुरी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *