20241001 215826

LOVE-MARRIAGE करने पर प्रेमी-जोड़े को घर में घुसकर पीटा,झोंपड़ी में लगाई आग,जान से मारने की धमकी,DM के पास पहुंचे प्रेमी प्रेमिका

20241001 215826

शिवपुरी। खबर कलेक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां इंटर कॉस्ट मैरिज करना एक प्रेमी जोड़े को मंहगा पड़ गया हैं। प्रेमी जोड़े को गांव से निकल जाने की धमकियां मिल रही थी। जब प्रेमी जोड़ा गांव छोड़कर बाहर नहीं गया तो उनके साथ घर में घुसकर मारपीट कर दी गई साथ ही घर में तोड़फोड़ कर उनकी एक झोपडी को भी आग के हवाले कर दिया गया। आज करैरा थाना क्षेत्र के करई गांव के रहने वाले प्रेमी जोड़े ने कलेक्टर से मदद की गुहार लगाई हैं।

जानकारी के अनुसार करैरा के करई गांव की रहने वाली केवट समाज की वर्षा ने बताया कि तीन माह पहले 2 जुलाई को उसने गांव के ही प्रभान जाटव के साथ घर से भागकर शिवपुरी कोर्ट से लव मैरिज कर ली थी। कुछ दिन बाहर गुजारने के बाद वह अपने पति प्रभान के साथ वापस गांव आकर रहने लगी थी। यह सब उसे अलग अलग समाज के होने के चलते करना पड़ा था। दोनों के परिवार वाले भी राजी नहीं थे। लेकिन शादी करने के बाद दोनों के परिवार वाले मान गए थे।

इस शादी से गांव के रहने वाले केवट समाज के बटोई केवट, राकेश केवट, दयालु केवट, राम निवास केवट, भरत केवट राजी नहीं थे। उनके द्वारा गांव छोड़कर जाने की धमकी मिलने लगी थी। जब वह गांव छोड़कर नहीं गई तो उसके 30 सितम्बर की दोपहर पाँचों लोगों ने मिलकर घर में घुसकर मारपीट कर दी। उसने और उसके पति सहित परिजनों ने भागकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पांचों ने मिलकर घर में तोड़ फोड़ कर कर दी साथ ही झोपडी को आग के हवाले कर दिया। इसकी शिकायत करैरा थाने में दर्ज कराई थी। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसी की फरियाद लेकर आज वह कलेक्टर के पास पहुंची हैं और आरोपियों पर कार्रवाई चाहती हैं। जिससे वह अपने पति के साथ भयमुक्त होकर अपनी ससुराल में रह सके।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *