SHIVPURI NEWS-कुंडन सरकार की जमीन को लेकर विवाद: भूमि को सरकारी घोषित करने की मांग

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस कस्बे से आ रही है। जहां के प्राचीन कुंडन सरकार हनुमान मंदिर की भूमि का विवाद अब इतना बढ़ गया हैं कि कोलारस की आम जनता मंदिर पर दर्शन के लिए जाने से कतराने लगी हैं। आज इसी के सन्दर्भ में कोलारस की जनता ने एकजुट होकर कोलारस एसडीएम को एक ज्ञापन सौंपा हैं। ज्ञापन के माध्यम से कुंडन सरकार हनुमान मंदिर की भूमि एवं पट्टा भूमि को शासकीय घोषित कर अधिग्रहण करने की मांग की गई हैं।
जानकारी के अनुसार ज्ञापन देने पहुंचे विनोद शर्मा ने बताया कि कोलारस नगर का प्रमुख आस्था का केन्द्र कुंडन सरकार हनुमान मन्दिर महंत सियाराम बाबा के बृहम्लीन हो जाने के उपरांत कुछ स्थानीय एवं बाहरी लोगो द्वारा मंदिर भूमि को खुर्द बुर्द किया जा रहा है व मंदिर परिसर में आए दिन झगडा एवं मारपीट के भय से दर्शनार्थियों एवं नियमित मंदिर दर्शन करने वाले महिलाओं सहित श्रद्धालुओं में भय बना रहता है। इस संपत्ति पर सबसे पहला अधिकारी कोलारस नगरवासियों का है।
कोलारस नगर के रहवासियों की मांग हैं कि मंदिर भूमि को अधिग्रहण कर शासकीय घोषित की जाए। क्योंकि पूर्व से ही भूमि पर अतिक्रमण व विवादग्रस्त है भूमि को अतिक्रमण से मुक्त करने एवं मंदिर पर सेवा पूजा के लिये अन्य पुजारी की नियुक्ति की जाए। जिससे मंदिर की जमीन के विवाद पर अंकुश लग सके और आम जनता भयमुक्त होकर मंदिर दर्शन के लिए जा सके।