SHIVPURI NEWS-कुटीर योजना में सचिव ने मांगी 20 हजार की रिश्वत: कलेक्टर से शिकायत करने पहुंचे ग्रामीण

शिवपुरी। खबर कलैक्ट्रेट कार्यालय से आ रही है। जहां जिले के करैरा जनपद की ग्राम पंचायत टोड़ा पिछोर के आदिवासियों को आवास योजना के तहत मिलने वाली कुटीरों का ऑनलाइन काम नहीं हुआ है। इस वजह से आदिवासियों ने आज कलेक्टर से शिकायत दर्ज कराई है। आदिवासियों का आरोप है कि पंचायत सचिव ने कुटीरों को ऑनलाइन करने के एवज में रिश्वत की मांग की है।
जानकारी के अनुसार टोड़ा पिछोर के सुनील पुत्र गजुआ आदिवासी ने बताया कि पंचायत सचिव हरीशंकर परिहार ने 15 आदिवासियों की कुटीरों का सर्वे नहीं किया है और कुटीरों को ऑनलाइन करने के बदले प्रत्येक आदिवासी से 20 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
इस रिश्वतखोरी के चलते गौरी, गुड्डी, निर्भान, राधा, राजू, रामश्री, रंजीत, रतन, सुनील, रूप सिंह, सविता, धनवंती, हरी, मुन्ना, और बलबीर आदिवासी को आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा है। इससे सभी को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसके चलते आज सभी आदिवासी कलेक्टर से मिलने पहुंचे। सचिव हरीशंकर परिहार ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि सभी कुटीरों का सर्वे हो चुका है और वे ऑनलाइन भी हो गई हैं। लेकिन तकनीकी समस्या के कारण अपडेट नहीं हो पा रही हैं, और इस बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया गया है।