20240929 210055

SHIVPURI NEWS: मोरम उत्खनन के 10 फीट गहरे गड्ढे में गिरा मासूम,2 बचाने उतरे,तीनों मासूमों की डूबने से मौत

20240929 210055

शिवपुरी। खबर जिले के कोलारस के निवोदा गांव से आ रही है। जहांमुरम उत्खनन से बने गड्ढे में डूबने से तीन बच्चों की माैत हाे गई। घटना शनिवार की दोपहर 12 बजे की है। बताया गया है कि सबसे पहले एक बच्चा गड्‌ढे में गिरा। उसे बचाने के प्रयास में दो और बच्चे डूब गए। मृतकों में एक बच्चा अपनी छह बहनों में इकलौता भाई था।

जानकारी के अनुसार निवोदा गांव में नीरज पुत्र धारा बंजारा उम्र 10 साल, रवि पुत्र सरवन बंजारा उम्र 5 साल और संजय पुत्र काडू बंजारा उम्र 4 साल खेलते समय शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे गड्‌ढे में डूब गए। परिजन के अनुसार बच्चे खेलते हुए गड्‌ढों की तरफ चले गए। पहले एक बच्चा गड्‌ढे के अंदर पानी और मिट्‌टी में फंसा तो दूसरे ने बचाने का प्रयास किया और फिर तीसरा भी इसी तरह डूब गया। एक छोटे बच्चे ने बस्ती में आकर बताया। लोग मौके पर पहुंचे तब तक बच्चे डूब चुके ​थे। तीनों को गड्ढे से निकालकर परिजन प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां तीनों को मृत घोषित कर दिया गया।

ग्रामीणों ने बताया कि साल 2021 में सड़क निर्माण के लिए ठेकेदार ने मुरम का उत्खनन किया था, जिससे गहरे गड्‌ढे हो गए। गड्‌ढों में बरसात का पानी भरने से गहराई पता नहीं चलती। जिस जगह बच्चे डूबे, वह 10 फीट गहरा है। गांव से बाहर बंजारा परिवार 15 साल पहले आकर बसे थे। घटनास्थल से कुछ दूरी पर ही बंजारा बस्ती है। नीरज छह बहनों में इकलौता भाई था। वहीं संजय पोहरी क्षेत्र से निवोदा गांव अपने मामा के घर आया था। मृतक नीरज और रवि बंजारा के पिता आपस में चचेरे भाई हैं। एक साथ तीन बच्चों की मौत से बंजारा बस्ती में रुदन गूंज रहा है जबकि निवोदा गांव में भी मातम सा छा गया है।

प्रशासन व पुलिस अधिकारियों ने शवों के पोस्टमार्टम की बात कही तो परिजन राजी नहीं हुए। वह बच्चों का पीएम नहीं करने पर अड़ गए। अधिकारियों से आवश्वासन मिलने पर परिजन माने तब डॉक्टर को गांव बुलवाकर पीएम करवाया। शाम को कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी भी निवोदा गांव पहुंचे। कोलारस एसडीएम अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि मृतकों तीनों बच्चों के परिजनों को आ​र्थिक सहायता के लिए प्रकरण बनाकर शासन को भेज रहे हैं।

Advertisement

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *