SHIVPURI में सरपंच पति ने ASI को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा: कुर्सीयां तोड़ी,तौलिये में पत्थर बांधकर जमकर पीटा

शिवपुरी। खबर फोरलेन हाईवे से आ रही है। जहां मंडी में टैक्स चोरी पकड़े जाने से बौखलाए ट्रांसपोर्टर ने शिवपुरी में मंडी बोर्ड के उड़नदस्ता दल के एएसआई पर जानलेवा हमला कर दिया। जहां ट्रांसपोर्टर दीपक उर्फ दीपू तोमर और उसके 3 साथियों ने एएसआई विकास शर्मा को दौड़ाते हुए होटल परिसर में घुसकर उन पर 3 कुर्सियां तोड़ीं। फिर तौलिये में पत्थर लपेटकर पीटने का मामला सामने आया है। एएसआई लहूलुहान हो गए। होटल संचालक के दखल के बाद हमलावर भागे। पूरी घटना होटल के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। लुकवासा चौकी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मुख्य आरोपी दीपक फरार है। वह ग्राम पंचायत ककरौआ की सरपंच का पति है। मार्च 2023 में भी उस पर मारपीट कराने के आरोप लगे थे।
जानकारी के अनुसार उड़नदस्ता दल के एएसआई विकास शर्मा, बाबू सूरजसिंह और ड्राइवर अजहर खान शुक्रवार रात कोलारस से आगे पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इस दौरान मूंगफली से भरे एक मिनी ट्रक को रोका। मंडी गेटपास नहीं मिलने पर उन्होंने ट्रक जब्त कर कोलारस मंडी ले जाने का आदेश दिया।
इस पर ट्रक ड्राइवर ने ट्रांसपोर्टर दीपक तोमर को फोन कर बुला लिया। तोमर ने 3 साथियों के साथ पहुंचकर ट्रक छुड़वाया और एएसआई पर हमला कर दिया। हमले के दौरान ड्राइवर अजहर और बाबू ने भागकर जान बचाई। इधर, एफआईआर दर्ज कराने के बाद ड्राइवर अजहर खान को धमकी भरे कॉल्स आ रहे हैं। इनमें केस वापस लेने का दबाव डाला जा रहा है।
